पूर्व प्रधानमंत्री और JDS प्रमुख एचडी देवेगौड़ा ने अपने पोते और हसन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने अश्लील वीडियो कांड मामले को लेकर प्रज्वल को पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा है. इसको लेकर पूर्व पीएम ने बकायदा एक पत्र लिखा है जिसकी कॉपी उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है.
‘प्रज्वल को मेरे धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए’- एचडी देवेगौड़ा
एचडी देवेगौड़ा ने अपने पत्र में कहा कि उन्हें नहीं पता है कि उनका पोता प्रज्वल रेवन्ना इस वक्त कहां है लेकिन उन्होंने उसके ऊपर लगे आरोपों को लेकर चेतावनी देते हुए पुलिस और कानून का सामना करने का निर्देश दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा प्रज्वल को मेरे धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए. मैं पहले भी कह चुका हूं कि अगर मेरा पोता दोषी पाया जाता है तो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए.
उन्होंने अपने पत्र में कहा कि इस वक्त मैं सिर्फ प्रज्वल को कड़ी चेतावनी देकर पुलिस के सामने उसे सरेंडर करने के लिए कह सकता हूं. उसको कानून के अधीन हो जाना चाहिए. अगर वो वैसा नहीं करता है तो उसे मेरे अलावा पूरे परिवार के सदस्यों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा. पूर्व पीएम ने कहा कि अगर प्रज्वल के मन में मेरे लिए बिल्कुल भी सम्मान बचा है तो उसे तुरंत वापस आ कर पुलिस का सामना करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि यह मैं सुनिश्चित करूंगा कि उसके खिलाफ जांच में मेरे और मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का कोई हस्तक्षेप न हो.
देवेगौड़ा ने आगे कहा कि मैं लोगों को यह भी विश्वास नहीं दिला सकता हूं कि मुझे उसके गतिविधियों के बारे में जानकारी नहीं थी. मैं उन्हें यह भी नहीं समझा सकता हूं कि मैं उसे बचाने की अपने अंदर कोई भी इच्छा भी नहीं रखता हूं. मैं यह भी विश्वास नहीं दिला सकता हूं कि मुझे उसकी विदेश यात्रा के बारे में पता नहीं था. मैं अपने अंतरात्मा की आवाज सुनने में विश्वास रखता हूं और भगवान में विश्वास करता हूं और मैं यह मानता हूं कि वो यह सत्य जानते हैं.
यह भी पढ़ें-‘राहुल गांधी की कुंडली में पीएम और अखिलेश में सीएम बनने का योग नहीं..’ केशव प्रसाद मौर्य
कमेंट