हमारे देश की अर्थव्यस्था में लगातार सुधार हो रहा है वहीं इस बीच एक और अच्छी खबर आ रही है. दरअसल, पिछले 10 सालों में देश में कुल 8 ट्रिलियन डॉलर का सार्वजनिक और निजी निवेश हुआ है जो 1 देश की आजादी के बाद से किए गए निवेश के आधे से अधिक है. डीएसपी एसेट मैनेजर्स के अनुसार, 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था और उसके बाद से अब तक विभिन्न तरह के निवेश हुए हैं जिसपर कुल 14 ट्रिलियन डॉलर खर्च किए गए हैं.
हालांकि, अच्छी बात ये है कि पिछले 10 सालों में सरकार ने नए निवेश पर 8 ट्रिलियन डॉलर से अधिक का खर्च किया है. यानी हमारे देश में आजादी के बाद से निवेश में जितने खर्च हुए हैं उससे आधा से ज्यादा सरकार ने पिछले 1 दशक में ही खर्च कर दिए हैं. यानी हमारा देश अब निवेश को लेकर अपनी हिचक को दूर कर चुका है.
कोरोना के बाद से एक तरफ पूरी दुनिया की स्थिती खराब हो गई लेकिन भारत का आधार अभी भी मजबूत बना हुआ है और निवेश के क्षेत्र में हम भारतवासी लगातार आगे बढ़ रहे हैं. डीएसपी एसेट मैनेजर्स की रिपोर्ट की माने तो भारत अब उभरते बजारों में दूसरा सबसे बड़ा एक्विटी बाजार बना गया है. इसमें भारत की हिस्सादारी 2020 में 7.8 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर वर्तमान में 17.7 प्रतिशत हो गई है.
कमेंट