पूरा भारत इन दिनों भयंकर गर्मी का सामना कर रहा है. इस सीजन में ही कई राज्यों का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. ऐसे में गर्मी के कहर के बीच अब बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंकाएं लगाई जा रही हैं जिसके चलते तूफान और चक्रवात भी आ सकते हैं.
भारतीय मौसम विभाग IMD से मिली सूचना के अनुसार 25 मई तक बंगाल की खाड़ी से इस तूफान के टकराने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. इसके चलते 102 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज गति से हवाएं चल सकती हैं. तूफान की वजह से मौसम विभाग ने 26 मई तक बंगाल की खाड़ी और 24 से 27 के बीच इसके उत्तरी भागों में न जानें की सलाह दी है.
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
आएमड़ी की तरफ से 27 और 27 मई के बीच कई राज्यों में बारिश होने की भी आशंका जताई है. इसमें मिजोरम, प.बंगाल, उत्तरी ओडीसा, दक्षिण मणिपुर समेत कई दूसरी जगह भी शामिल हैं. इसके मुताबिक इस साल जून से सितंबर के बीच भारतीय मानसून के सामान्य रहने की उम्मीद जताई गई है. साथ ही जून से सितंबर के बीच देश के पश्चिमी भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने उम्मीद जताई गई है.
कमेंट