पुणे पोर्शे हिट एंड रन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार (25 मई) को आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के दादा के खिलाफ आईपीसी की धारा 365 और 368 के तहत एक अलग FIR दर्ज की गई है. दरअसल, आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल पर ड्राइवर को धमकाने का आरोप लगा है.
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र अग्रवाल ने अपने बेटे और बहु के साथ मिलकर ड्राइवर गंगाराम को धमकी देते हुए उन्हें ये बयान देने पर मजबूर किया था कि दुर्घटना के समय वो गाड़ी चला रहे थे. जिसके बाद से क्राइम ब्रांच ने शनिवार सुबह 3 बजे सुरेंद्र अग्रवाल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि ड्राइवर गंगाराम ने पुलिस में शिकायत की थी कि सुरेंद्र अग्रवाल और उसके लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था और मारपीट की थी. इसके अलावा दुर्घटना के समय पोर्श कार चलाने का दोष लेने की धमकी दी थी.
Pune car accident case: The grandfather of the minor accused has been arrested by the Crime Branch unit of Pune Police. A separate FIR has been registered against him under IPC 365 and 368: CP Pune Amitesh Kumar
— ANI (@ANI) May 25, 2024
कमेंट