इंडिया आउट का नारा लगाने और चीन से नजदीकी बढ़ाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के होश बड़ी जल्दी ठिकाने आ गए हैं. उनको एहसास हो गया है कि भारत की सहायता के बीना मालदीव का सर्वाइवल कितना मुश्किल है. पहले मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर का भारत दौरा और अब मालदीव के आर्थिक विकास और व्यापार मंत्री मोहम्मद सईद ने बड़ा फैसला करते हुए मालदीव में भारत की RuPay सेवा शुरू करने का फैसला किया है. हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग के तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें-श्रीलंका के बाद मालदीव चीन के कर्ज जाल में फंसा, IMF की चेतावनी के बाद संकट से निपटने के लिए तलाश रहा रास्ता
मालदीव में शुरू होगा भारत की RuPay सेवा
RuPay, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI का प्रोडक्ट है जो ग्लोबल पेमेंट के लिए है. इसके तहत एटीएम, पीओएस मशीनों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर काफी आसानीपूर्वक पेमेंट किया जा सकता है. मोहम्मद सईद ने भारत और मालदीव के रिश्तों की खटास को दूर करने के लिए एक प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि मालदीव में RuPay सेवा शुरू करने का फैसला किया है. उनका मानना है कि भारत की RuPay सेवा से मालदीवियन रुफिया को बढ़ावा मिलेगा.
गौरतलब है कि जब से मोहम्मद मुइज्जू राष्ट्रपति बने हैं तभी से भारत-मालदीव के रिश्ते में दरार बढ़ती जा रही थी. मुइज्जू भारत से रिश्ते खराब कर चीन के साथ अपने संबंध बढ़ा रहे थे. हालांकि, बीते दिनों जब चीन ने मालदीव को दिए कर्ज में किसी भी तरह का कोई रियायत नहीं बरतने और पैसे लौटाने के समय नहीं बढ़ाने की बात कही तो उनके होश ठिकाने आ गए. वहीं दूसरी तरफ भारत को अपना दुश्मन समझने वाले मुइज्जू सरकार के विदेश मंत्री मूसा जमीर के एक अपील पर भारत ने अपने कर्ज को वापस लेने की तारीखो को बढ़ा दिया और मालदीव सरकार को महत्वपूर्ण बजटीय सहायता भी दे दी.
यह भी पढ़ें-चीन का गुणगान गाने वाले मुइज्जू को जिनपिंग ने दिया बड़ा झटका, कर्ज वसूली को लेकर मालदीव पर कसा शिकंजा
कमेंट