देश की राजधानी दिल्ली भीषण गर्भी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. इस बीच रविवार को दिल्ली में इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ. रविवार को दिल्ली के मुंगेशपुर में सर्वाधिक 48.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ऐसे में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए अगले 4 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों का अधिकतम तापमान 45 से 46 डीग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. तो वहीं हवा की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रह सकती है. बल्कि महीने के अंतिम दिन यानी 31 मई को हल्कि वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
आपको बता दें कि रविवार को दिन 20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लू चलती रही. तो वहीं अधिकतम तापमान 48.3 डीग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो की इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है. जबकि इससे पहले 20 मई को अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27 डिग्री सेल्सियस रहा और हवा में नमी का स्तर 66 से 21 प्रतिशत रहा.
रविवार को दिल्ली का मुंगेशपुर और नजफगढ़ इलाका सबसे अधिक गर्म 48 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकार्ड किया गया. इसके अलावा नरेला का अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री तापमान रहा. इस बीच दिल्ली की हवा साफ हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 190 (मध्यम श्रेणी) रहा.
कमेंट