कर्नाटक की हासन सीट से जेडीएस के लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने यौन उत्पीड़न मामले में 31 मई को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) के सामने पेश होने की घोषणा की है.
आपको बता दें कि ठीक एक महीने पहले रेवन्ना ने देश छोड़ दिया था. अब एक वीडियो जारी कर सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा कि वह एसआईटी जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं और 31 मई को अपने खिलाफ मामलों की जांच कर रही विशेष जांच टीम के समक्ष पेश होंगे.
प्रज्वल ने क्या कहा?
प्रज्वल ने कहा कि मैं 31 मई को एसआईटी के समक्ष अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब दूंगा. मुझे न्यायालय पर भरोसा है. प्रज्वल ने आगे कहा कि 26 अप्रैल को जब चुनाव हुए थे तब मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं था और न ही कोई एसआईटी बनी थी. प्रज्वल ने बताया कि उनकी विदेश यात्रा पहले से ही तय थी. उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपों के बारे में तब पता चला जब मैं विदेश यात्रा पर था. प्रज्वल ने कहा कि राहुल गांधी और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने सच्चाई जाने बिना मेरे खिलाफ बोलना शुरू कर दिया. मेरे खिलाफ एक राजनीतिक साजिश रची गई.
कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना?
आपको बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के पोते और हासन लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार भी हैं. प्रज्वल पर महिलाओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के कई मामलों में आरोपी हैं.
इंटरपोल ने जारी किया’ब्लू कॉर्नर नोटिस’
हासन में मतदान के एक दिन बाद 27 अप्रैल को प्रज्वल कथित तौर पर जर्मनी यात्रा पर चले गए थे. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के माध्यम से एसआईटी द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद इंटरपोल ने ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किया था. एसआईटी द्वारा दायर आवेदन के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए एक विशेष अदालत ने 18 मई को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार ने केंद्र से उसका राजनयिक पासपोर्ट रद करने का आग्रह किया है.
कमेंट