आज वीर सावरकर की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मातृभूमि के प्रति उनकी सेवा की सराहना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने भी नमन किया.
पीएम ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, “मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन.”
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “वीर सावरकर जी ने अपने ओजस्वी विचारों से करोड़ों युवाओं में देशभक्ति की लौ जलाई और एक राष्ट्र, एक संस्कृति की भावना को मजबूत किया. उन्होंने राष्ट्रवाद के मंत्र को आत्मसात किया और तुष्टीकरण की नीतियों का डटकर विरोध किया. यहां तक कि असंख्य यातनाएं भी झेलीं. अपने जीवन का प्रत्येक क्षण राष्ट्र के लिए समर्पित करने वाले वीर सावरकर जी के मातृभूमि के प्रति संकल्प को अंग्रेज डिगा नहीं सके, उन्होंने छुआछूत जैसी कुरीतियों के विरुद्ध जनजागरण अभियान चलाया, ऐसे सच्चे देशभक्त और महान दूरदर्शी स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन.”
तो वहीं बीजेपी ने एक्स हैंडल पर लिखा, “मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन.”
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर जारी वीडियो संदेश में कहा है कि – मेरे प्रिय छत्तीसगढ़ के वासियों, आप सभी को मेरा जोहार, नमस्कार.आज 28 मई को महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी की जयंती है. उनके त्याग, साहस और संकल्प शक्ति से जुड़ी गाथाएं आज भी हम सबको प्रेरित करती हैं.
वीर सावरकर का व्यक्तित्व दृढ़ता और विशालता से समाहित था. महान देशभक्त और स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर जी को आज उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन.
कमेंट