लोकसभा चुनाव अब अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है. 1 जून को आखिरी व 7वें चरण का चुनाव संपन्न हो जाएगा. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में आरक्षण और अन्य कई अहम मुद्दों पर बात की.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू जब उनसे पूछा गया कि इस चुनाव में आरक्षण इतना बड़ा मुद्दा कैसे बन गया? तो पीएम मोदी ने कहा हम आरक्षण को लेकर लोगों को सचेत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के भाई-बहनों को अंधेरे में रख कर लूट रहे हैं.
#WATCH | On reservation issue, PM Narendra Modi says, "…I want to alert the SC, ST, OBC & other backward-class people because by keeping them in darkness they (opposition) are looting them. Election is such a time, that I should make the countrymen aware of the biggest crisis… pic.twitter.com/nHWo61gIxk
— ANI (@ANI) May 28, 2024
धारा 370 हटाने के अपने फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “धारा 370 सिर्फ 4-5 परिवारों का एजेंडा था, ये न तो कश्मीर के लोगों का एजेंडा था और न ही देश के लोगों का एजेंडा था.”
#WATCH | On his decision to remove Article 370, PM Narendra Modi says, "Article 370 was the agenda of only 4-5 families, it was neither the agenda of the people of Kashmir nor the agenda of the people of the country. For their benefit, they had built such a wall of 370 and used… pic.twitter.com/x9P263Khes
— ANI (@ANI) May 28, 2024
कमेंट