दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर सुनवाई की. इस दौरान ईडी ने आरोपी वकील विनोद चौधरी और अरविंद केजरीवाल के बीच संबंध को लेकर कई दावे किए.
ईडी ने कहा कि उन्हें कजरीवाल और आरोपी विनोद चौधरी के बीच डायरेक्ट मैसेज के सबूत मिले हैं. ईडी ने ये भी बताया कि भेजे गए मैसेज में जजों से मिलने का भी जिक्र है. ईडी के अनुसार विनोद चौधरी गैर-कानूनी तरीके से कमाए गए रुपए को हैंडल कर रहे थे.
ईडी ने विनोद चौधरी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गोवा चुनावों के लिए ‘आप’ को रिश्वत पहुंचाई थी. जांच एजेंसी ने बताया कि आरोपी के पास से 1.06 करोड़ रुपये कैश जब्त किए गए थे. ईडी ने कोर्ट में यह भी दावा किया था कि विनोद चौधरी को पता था कि ये पैसा दिल्ली शराब घोटाले से अपराध की आय है. विनोद चौधरी ने गोवा चुनावों के लिए हवाला के माध्यम से यह पैसा पहुंचाया था.
आपको बता दें कि ईडी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दोनों को आरोपी बनाया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से पूछा की आम आदमी पार्टी किस तरह से कंपनी की परिभाषा में आती है. इस पर ईडी ने जवाब दिया कि इस्तेमाल किया गया संघ व्यक्तियों का संघ है. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले का सरगना बताया. ईडी ने कहा कि केजरीवाल इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं. इस घोटाले में अन्य आप नेताओं के नाम भी शामिल हैं. पार्टी चुनाव अभियान के लिए पैसे जुटाने समेत कई आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा चुकी है.
सुनवाई के दौरान ईडी ने विजय नायर का भी जिक्र किया. ईडी ने बताया कि विजय नायर केजरीवाल को सीधे रिपोर्ट करते थे. ईडी ने केजरीवाल और नायर के बीच के संबंध की पुष्टि करने वाले समीर महेंद्रू के बयान का भी जिक्र किया.
कमेंट