देश में लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में है. 1 जून को आखिरी यानी 7वें चरण के लिए वोटिंग होगी. इस बीच खबर है कि पीएम नरेंद्र मोदी ध्यान में लीन होने जा रहे हैं.
पीएम मोदी अपने चुनाव अभियान के समापन के बाद 30 मई से लेकर 1 जून तक कन्याकुमारी का दौरा करेंगे. पीएम कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल जाएंगे और 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में दिन-रात ध्यान करेंगे. आपको बता दें कि इसी स्थान पर स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था.
बीजेपी ने क्या कहा?
इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि अपने आध्यात्मिक प्रवास के लिए कन्याकुमारी में स्थान चुनने का मोदी का निर्णय देश के लिए विवेकानंद के दृष्टिकोण को साकार करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी ध्यान में गए थे
बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी चुनाव के दौरान ध्यान में लीन हुए हों, 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने केदारनाथ का दौरा किया था और वहीं रुद्र गुफा में ध्यान भी किया था. उनका यह दौरा उस समय काफी चर्चा में रहा था.
पौराणिक महत्व
कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल स्थित ध्यान मंडपम का स्थान का पुराणों में भी महत्व है. मान्यता के अनुसार इस स्थान को भगवान शिव के लिए देवी पार्वती के ध्यान के स्थल के रूप में भी जाना जाता है.
रॉक मेमोरियल
भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री वी.वी. गिरि ने 2 सितम्बर 1970 को रॉक मेमोरियल का उद्घाटन किया था. यह स्वामी विवेकानंद के साथ-साथ एकान्तजी रानाडे का भी स्मारक है. कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानन्द का यह स्मारक- एकता और पवित्रता का एक अनूठा प्रतीक है, जो राष्ट्र की एकजुट आकांक्षा का एक और प्रतीक है. स्मारक में देश की समस्त स्थापत्य सुंदरता का सुखद और सौहार्द्रपूर्ण मिश्रण है.
ये भी पढ़ें- मिजोरम में बड़ा हादसा, पत्थर की खदान ढहने से 10 लोगों की मौत, भूस्खलन में कई घर ध्वस्त, रेस्क्यू जारी
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: ‘केजरीवाल और शराब घोटाले के आरोपी के बीच सीधे मैसेज के सबूत’, ED ने कोर्ट में किए कई बड़े खुलासे
कमेंट