सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में एक रबड़ फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगने से 40 से अधिक कर्मचारी झुलस गए हैं. कर्मचारियों को सोनीपत के नागरिक अस्पताल लाया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
राई औद्यौगिक क्षेत्र में आज शाम करीब चार बजे एक फैक्ट्री में सिलेंडरों के धमाके के साथ भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी इसमें फंस गए. फैक्टरी में पड़े सिलेंडरों में लगातार धमाके होते रहे. जिससे आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में लगी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैक्टरी में दोपहर के भोजनावकाश के बाद कर्मचारी काम कर रहे थे. पूरे परिसर में रबड़ भरी होने के कारण आग तेजी से फैल गई और कर्मचारियों को बाहर निकलने का मौका नही मिला. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. घटनास्थल पर राहत कार्य जारी हैं.
यह भी पढ़ें-‘ममता सरकार ने सिर्फ अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण और ओबीसी के साथ धोखा किया ..’, पीएम मोदी ने TMC पर बोला हमला
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट