भारत की सुरक्षा प्रणाली और भी ज्यादा बढ़ने वाली है क्योंकि फ्रांस के साथ राफेल मरीन फाइटर जेट की डील होने जा रही है. इस डील की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और फ्रांस के अधिकारी भी भारत आ चुके हैं. 50 हजार करोड़ रुपये की इस डील से भारत को कुल 26 राफेल एम फाइटर जेट मिलने वाले है. जिसमें से 22 सिंगल सीटर होंगे और बाकि के 4 डबल सीटर होंगे. इस फाइटर जेट से हमारे देश की ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. 30 मई को ये डील हो सकती है.
फ्रांस के तरफ से आए अधिकारी रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मिलकर इस डील को पक्का करेंगे. डील होने के बाद भारत को मिलने वाले 26 राफेल एम पाइटर जेट को भारत INS Vikrant और INS Vikramaditya पर तैनात कर सकता है. डील के बाद आने वाले ये फाइटर जेट भारतीय विमानवाहक युद्धपोतों पर तैनात MiG-29K फाइटर जेट्स को सपोर्ट देगें.
यह भी पढ़ें-क्या बांग्लादेश को काटकर एक अलग ईसाई देश बनाएगा अमेरिका?, शेख हसीना ने किया हैरान करने वाला खुलासा
कमेंट