कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर फिर एक ऐसा बयान दे दिया जिसके लिए उनको माफी मांगनी पड़ी. मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को 1962 के चीनी आक्रमण पर बात करते हुए उसके आगे कथित शब्द का प्रयोग किया. हालांकि बाद में इसके लिए माफी मांग ली.
दरअसल, अय्यर मंगलवार को विदेशी संवाददाता क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान अय्यर ने एक किस्सा सुनाया. जिसमें उन्होंने अक्तूबर 1962 के चीनी आक्रमण के साथ कथित शब्द का प्रयोग किया. उन्होंने कहा ‘अक्टूबर 1962 में चीनियों ने कथित तौर पर भारत पर आक्रमण कर दिया.’
इस बयान के बाद मणिशंकर अय्यर ने माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, “मैं चीनी आक्रमण से पहले कथित शब्द का गलती से प्रयोग करने के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं.”
भाजपा ने किया घेराव
मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस का जमकर घेराव किया है. बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कांग्रेस की जमकर बखिया उधेड़ी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “नेहरू ने चीन के पक्ष में यूएन में भारत की स्थायी सीट का दावा छोड़ दिया था, राहुल गांधी ने एक गुप्त एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे, राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी दूतावास से धन स्वीकार किया और चीनी कंपनियों के लिए बाजार तक पहुंच की सिफारिश करते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की थी और उनके आधार पर सोनिया गांधी की संप्रग सरकार ने चीनी सामानों के लिए भारतीय बाजार खोल दिया था, जिससे एमएसएमई को नुकसान पहुंचा. अब कांग्रेस नेता अय्यर उस चीनी आक्रमण को झुठलाना चाहते हैं, जिसके बाद चीनियों ने 38,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर रखा है. कांग्रेस का चीनियों के प्रति प्रेम क्या दर्शाता है?”
कांग्रेस ने कसा किनारा
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से कांग्रेस किनारा कसते नजर आ रही है. विवाद को देखते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “उनकी उम्र को देखते हुए छूट दी जानी चाहिए. कांग्रेस ने उनके बयान से खुद को अलग कर लिया है.”
पहले भी अय्यर ने दिए विवादित बयान
आपको बता दें कि अय्यर के विवादित बयान का ये कोई नया किस्सा नहीं है. उन्होंने इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दिए हैं. इस महीने की शुरुआत में उनके एक साक्षात्कार का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कहते नजर आए कि पाकिस्तान एक सम्मानित राष्ट्र है और उसके पास परमाणु बम भी है इसलिए भारत को उसका सम्मान करना चाहिए. उससे भी पहले इसी साल फरवरी के महीने में उन्होंने पाकिस्तानी लोगों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भारत की सबसे बड़ी संपत्ति करार दिया था.
ये भी पढ़ें- राजधानी समेत उत्तर पश्चिम भारत में लू का कहर जारी, इन जगहों पर अगले दो दिन में राहत के आसार
कमेंट