दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. केजरीवाल को अंतरिम जमानत नहीं मिलेगी. उनको अब 2 जून को कोर्ट में सरेंडर करन ही होगा. दरअसल, केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत एक हफ्ते के लिए बढ़ाने की मांग की थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने उनकी इस याचिका को अस्वीकार कर दिया है.
याचिका अस्वीकार करते हुए रजिस्ट्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरंविद केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की छूट दी है.
आपको बता दें कि 10 मई को सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत मिल गई थी. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने अंतरिम जमानत का आदेश पारित करते हुए ये फैसला सुनाया था. अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं. केजरीवाल को ईडी ने 9 समन जारी करने के बाद 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल को झटका, अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की मांग पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: ‘केजरीवाल और शराब घोटाले के आरोपी के बीच सीधे मैसेज के सबूत’, ED ने कोर्ट में किए कई बड़े खुलासे
कमेंट