दिल्ली में गर्मी के कहर से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग बीमार पड़ रहे हैं. अस्पतालों में लाइने लग रहीं हैं. ऐसे में दिल्ली में काम कर रहे मजदूरों के लिए राहत की खबर है. दिल्ली के उप राज्यपाल ने एक बड़ा फैसला लिया है.
दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने भयंकर गर्मी को देखते हुए लेबर एवं श्रमिकों के दोपहर 12-3 से छुट्टी के आदेश दिए हैं. और इस छुट्टी की वजह से उनके वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी. एल जी ने इस आदेश के साथ समर हीट ऐक्शन प्लान” के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल या उनके मंत्रियों द्वारा अभी तक कोई कदम न उठाये जाने के लिए एलजी ने आलोचना की है.
आपको बता दें कि डीडीए 20 मई से ही मजदूरों को ये राहत दे रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार के तहत आने वाले दिल्ली जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहे थे. इस संबंध में एलजी ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने दिया एक और विवादित बयान, फिर मांगी माफी, BJP ने जमकर उधेड़ी बखिया
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: केजरीवाल की अंतरिम जमानत नहीं बढ़ेगी, 2 जून को ही करना होगा सरेंडर
कमेंट