देश में लू और गरमी ने जनजीवन की कमर तोड़ दी है. दिल्ली में तो तापमान ने रिकॉर्ड तोड़ दी है. 28 मई को दिल्ली के मुंगेशपुर और नरेला में तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं नजफगढ़ में पारा 49.8 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि राजस्थान के चूरू में तापमान 50.5 डिग्री रहा. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल कुछ दिनों तक दिल्ली के लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
सिर्फ दिल्ली ही नहीं इसके साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश में पारा लोगों पर कहर बरपा रहा है. राजधानी दिल्ली में तो गर्मी ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दिल्ली में पारा 50 तक पहुंचने की क्या वजह है?
- इसकी पहली वजह है हरियाणा-राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं. दरअसल मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा और राजस्थान में शुष्क और गर्म पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी हवाएं लगातार चल रही हैं. यही हवाएं लगातार दिल्ली पहुंच रही है जिसकी वजह से तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
- मौसम विभाग ने तापमान बढ़ने की एक और वजह बताई है वो है दिल्ली का आसमान साफ होना. आईएमडी की माने तो आसमान साफ होने की वजह से धरती की सतह पर इतनी ज्यादा गर्मी महसूस हो रही है.
- वहीं आईएमडी के अनुसार इस समय तापमान का बढ़ना सामान्य है. इसकी वजह नौतपा है. दिल्ली के जलवायु विज्ञान की माने तो गर साल अन्य दिनों के मुकाबले इस समय के दौरान अधिकतम तापमान दर्ज किया ही जाता है. इसी कारण दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और महाराष्ट्र में गर्मी का प्रकोप जारी है.
- इसके अलावा आईएमडी का ये भी कहना है कि दिल्ली में इस बार गर्मी का अहसास इसलिए भी हो रहा है क्योंकि पिछले वर्ष यहां हीटवेव की स्थिति नहीं बनी थी. लेकिन इस बार हिटवेव की वजह से लोगों को गर्मी अधिक लग रही है.
- इस पर IIT भुवनेश्वर की एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 141 प्रमुख शहरों में पिछले दो दशकों में तापमान बढ़ने का सबसे अहम कारण बढ़ता शहरीकरण और जलवायु में आ रहे बदलाव हैं. इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 2003 से 2020 के बीच नासा के उपग्रह से मिले आंकड़ों की मदद भी ली गई है. इन आंकड़ों में साफ पता चलता है कि धरती की सतह का तापमान बढ़ रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बेतहाशा शहरीकरण में पर्यावरण को बचाने के लिए तय किए गए स्टैंडर्ड मानकों की खूब अनदेखी की गई है. इसी कारण गर्मी अधिक बढ़ गई है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोब के कारण 31 मई से लू से थोड़ी राहत मिल सकती है. 31 मई से 1 जून तक तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकता है. दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सैल्सियस तक आ सकता है.
कमेंट