पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 25 साल पहले पाकिस्तान द्वारा की कई गलती को स्वीकार किया है. नवाज शरीफ ने मंगलवार को स्वीकारा कि इस्लामाबाद ने भारत के साथ 1999 में उनके और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा हस्ताक्षरित लाहौर समझौते का उल्लंघन किया है.
दरअसल, सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का अध्यक्ष चुने जाने के बाद पार्टी की आम परिषद को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा करगिल में किए गए हमले के स्पष्ट संदर्भ में कहा, “28 मई 1998 को पाकिस्तान ने 5 परमाणु परीक्षण किये. उसके बाद वाजपेयी साहब यहां आये और हमारे साथ समझौता किया. लेकिन, हमने उस समझौते का उल्लंघन किया…यह हमारी गलती थी.”
बता दें कि नवाज शरीफ और अटल बिहारी वाजपेयी ने लाहौर में 21 फरवरी 1999 को लाहौर समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता के दृष्टिकोण की बात करने वाले इस समझौते ने एक बड़ी सफलता का संकेत दिया, लेकिन कुछ महीने बाद जम्मू-कश्मीर के करगिल जिले में पाकिस्तानियों ने घुसपैठ कर दिया. जो करगिल युद्ध तब्दील हो गया.
कमेंट