दिल्ली में इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बुधवार यानी 29 मई को पारा 52 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के मंगेशपुर में सर्वाधिक 52.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली का औसत तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे नमी का स्तर 43% रही. और दोपहर तक तापमान 52 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. तो वहीं मंगलवार को को दिल्ली में बहुत तेज गर्मी देखी गई और तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.
हालांकि इस गर्मी से राहत के आसार है. मौसम विभाग ने दैनिक मौसम परिचर्चा में बुधवार को बताया गया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लू और गर्मी से आने वाले 31 तारिख से राहत मिल सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति की संभावना है. जबकि चंडीगढ़-दिल्ली के कुछ हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति रहने की संभावना हैं.
एक तरफ जहां दिल्ली तेज गर्मी और लू की मार सह रही तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर अबतक के उच्चतम स्तर 8,302 मेगावाट पहुंच गई है.
कमेंट