महाराष्ट्र सरकार ने पुणे हिट एंड रन मामले में बुधवार को ससून अस्पताल के प्रमुख विनायक काले को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है. ससून अस्पताल का अतिरिक्त प्रभार डॉ चंद्रकांत ह्मस्के को सौंप दिया गया है. इस मामले में ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक चपरासी को निलंबित किया गया है. इन तीनों को पुणे हिट एंड रन मामले के नाबालिग आरोपित की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की छानबीन जारी है.
महाराष्ट्र मेडिकल शिक्षा विभाग के आयुक्त की सिफारिश पर फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर और प्रमुख डॉ अजय तावड़े और ससून अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हल्नोर को निलंबित करने का आदेश दिया गया.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि राज्य सरकार को आरोपों की जांच के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट मिल गई है. समिति की रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन दोनों अधिकारियों (डॉक्टरों) को निलंबित करने का आदेश जारी किया है. डॉ. चंद्रकांत म्हस्के पुणे जिले के बारामती स्थित पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी सरकारी मेडिकल कॉलेज के डीन हैं. इससे पहले मामले में आरोपी किशोर के रक्त नमूने बदलने के आरोप में गिरफ्तार ससून अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अजय तावड़े को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा गया था.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट