आम चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का प्रचार आज शाम थम जाएगा. देशभर में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले चुके केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम कन्याकुमारी पहुंच जाएंगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के कन्याकुमारी के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं का आशीर्वाद लिया है. वो पंजाब के होशियारपुर में मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर कन्याकुमारी के लिए रवाना होंगे. भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज शाम सवा पांच बजे तमिलनाडु के कन्याकुमारी में भगवान की पूजा करेंगे.
कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री भागवथ्य अम्मान टेंपल में दर्शन पूजन करेंगे. यहां प्रधानमंत्री स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान करेंगे. वो आज शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देशव्यापी भ्रमण के बाद तीन दिन तक तप किया था. यहीं उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था.
यह भी पढ़ें-गाजा हमले को लेकर नराज ब्राजील का बड़ा एक्शन, इजरायल से वापस बुलाया अपना राजदूत
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट