लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता और केरल के तिरुवंतपुरम के सांसद शशि थरूर की मुश्किलें बड़ गई हैं. थरूर के असिसटेंट शिव कुमार को सोने की तस्करी मामले में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया. इस पर शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं बीजेपी ने कांग्रेस का जमकर घेराव किया है.
क्या है मामला?
दरअसल, दिल्ली कस्टम ने 500 ग्राम सोने की तस्करी के आरोप में दो लोगों को पकड़ा था. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पकड़े गए लोगों में से एक कांग्रेस नेता शशि थरूर का निजी सहायक है. बताया जा रहा है कि शशि थरूर के असिस्टेंट शिवकुमार को दिल्ली कस्टम ने आईजीआई एयरपोर्ट पर अपने किसी आदमी से विदेश से आए सोने को ले जाते हुए पकड़ लिया.
बीजेपी ने साधा निशाना
सोने की तस्करी मामले में पकड़े जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सीपीएम और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सीपीएम और कांग्रेस को सोने की तस्करी करने वाला गठबंधन बताया है. राजीव चंद्रशेखर अपने एक्स हैंडल के माध्यम से कहा, “सीपीएम और कांग्रेस सोने की तस्करी करने वालों का गठबंधन है. पहले सीएम सचिव सोने की तस्करी में शामिल थे. अब कांग्रेस के सांसद के सहयोगी/ पीए को सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में लिए गए है. इंडिया गठबंधन के दोनों सहयोगी सीपीएम और कांग्रेस सोने की तस्करी करने वालों का गठबंधन हैं.”
शरूर की प्रतिक्रिया
इस मामले को लेकर शशि थरूर ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘अपने पूर्व स्टाफ को लेकर सुनने में आई घटना से झटका लगा. वो (शिव कुमार प्रसाद) वह 72 वर्षीय सेवानिवृत्त इंसान हैं. उनका डायलिसिस होता है. उन्हें पार्ट टाइमर पर रखा गया था. मैं अधिकारियों की जांच का समर्थन करता हूं. कानून को अपना काम करना चाहिए.’
ये भी पढ़ें- नोएडा में बड़ा हादसा, सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में AC फटने से लगी भीषण आग- Video
ये भी पढे़ं- Norway Chess 2024: प्रज्ञानानंद ने क्लासिकल गेम में रचा इतिहास, पहली बार नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराया
कमेंट