राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. हश मनी केस में कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप पर लगे सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया है. अदालत ने फैसला सुनाने से पहले करीब 10 घंटे तक विचार-विमर्श किया. ट्रंप की सजा को लेकर 11 जुलाई को सुनवाई होगी. ट्रंप ने इस फैसले को शर्मनाक और धांधली वाला बताया है.
हश मनी केस में अदालत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को दोषी करार दिए जाने के बाद अमेरिका के इतिहास में पहला ऐसा मामला है जब मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला चला और उसे दोषी ठहराया गया. पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं.
ट्रंप पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने (हश मनी) की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप लगे हैं.
दोषी करार दिए जाने के बाद ट्रंप के इसी साल नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी पर सवाल खड़े हो सकते हैं. हालांकि, अमेरिकी संविधान में आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने से रोकने वाला कोई कानून नहीं है, जेल में बंद व्यक्ति भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट