उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शनिवार (1 जून) को मतदान होगा. सातवें चरण की 13 सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सु0), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर और राबर्टसगंज (सु0) शामिल हैं. इस चरण की 13 सीटों पर कुल 144 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें 134 पुरुष व 10 महिला प्रत्याशी हैं.
वहीं, दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा की रिक्त सीट के लिए भी मतदान शनिवार को होगा. सातवें चरण की 13 सीटों पर 2.5 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. कई सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस चरण की 13 सीटों में से 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 2 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. 2019 के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो इस चरण की 9 सीटों पर भाजपा 2 पर, अपना दल सोनेलाल और 2 पर बसपा जीती थी.
सातवें चरण में मुख्य रूप से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मीरजापुर से मोदी सरकार की मंत्री अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी चुनाव मैदान में हैं. वाराणसी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी, गोरखपुर से भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन भाजपा की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
भाजपा ने देवरिया, बलिया और गाजीपुर में नये चेहरे मैदान में उतारे हैं. घोसी में पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी. एनडीए गठबंधन में ये सीट सुभासपा के पास है. सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को टिकट दिया है.
25 मई को प्रदेश में छठे चरण में वोटिंग प्रतिशत 54.04 फीसदी रहा. एनडीए, इंडिया ब्लॉक और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा अपने उम्मीदवार मैदान में उतारने से त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. एनडीए इस चरण में क्लीन स्वीप के साथ 11 सीटों पर जीत की हैट्रिक की तैयारी में है.
लोकसभा चुनाव 7वें चरण से जुड़ी अहम जानकारियां
इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव होगा, उनमें 2019 में घोसी और गाजीपुर छोड़कर बाकी 9 सीटें भाजपा और दो उसके सहयोगी अपना दल सोनेलाल ने जीती थी.
महाराजगंज
महाराजगंज सीट में मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी मैदान में हैं. कांग्रेस ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष और फरेन्दा के विधायक वीरेंद्र चौधरी पर दांव लगाया है. वहीं बसपा ने मो. मौसमे आलम को मैदान में उतारा है.
गोरखपुर
सीएम सिटी गोरखपुर से भाजपा ने मौजूदा सांसद भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन को दूसरी बार मैदान में उतारा है. सपा ने काजल निषाद और बसपा ने जावेद अशरफ उर्फ जावेद सिमनानी पर भरोसा जताया है.
कुशीनगर
इस सीट पर भाजपा ने जीत की हैट्रिक के लिए मौजूदा सांसद विजय कुमार दूबे को टिकट दिया है. सपा ने अजय प्रताप सिंह उर्फ पिन्टू सैथवार और बसपा ने शुभ नारायण चौहान को मैदान में उतारा है. तो वहीं राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य भी मैदान में हैं.
देवरिया
देवरिया में भाजपा ने मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी की जगह इस बार शशांक मणि त्रिपाठी को मैदान में उतारा है. इंडिया गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के खाते में है. कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह पर दांव लगाया है. बसपा से सन्देश चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं.
बांसगांव
बांसगांव सुरक्षित सीट पर पिछले 15 साल से भाजपा के कमलेश पासवान जीत रहे हैं. चौथी जीत के लिए कमलेश पासवान चुनाव मैदान में डटे हैं. बसपा ने रामसमुझ और कांग्रेस से सदल प्रसाद मैदान में हैं.
घोसी
घोसी सीट एनडीए के सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के खाते में है. सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को मैदान में उतारा है. बसपा ने बालकृष्ण चौहान और सपा ने राजीव राय को टिकट दिया है.
सलेमपुर
सलेमपुर लोकसभा सीट पर भाजपा के रवींद्र कुशवाहा जीत की हैट्रिक लगाने के मूड से उतरे हैं, जिनके सामने सपा-कांग्रेस गठबंधन से सपा के शंकर राजभर और बसपा से भीम राजभर किस्मत आजमा रहे हैं.
बलिया
बलिया से भाजपा ने मौजूदा सांसद वीरेन्द्र सिंह की जगह नीरज शेखर को टिकट दिया है. सपा ने पिछले चुनाव के रनर सनातन पांडेय पर दांव लगाया है. बसपा से लल्लन सिंह यादव मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
गाजीपुर
गाजीपुर लोकसभा सीट पर भाजपा से पारसनाथ राय और बसपा से उमेश सिंह चुनावी मैदान में हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन में ये सीट सपा के खाते में हैं. सपा ने मौजूदा सांसद अफजाल अंसारी को टिकट दिया है.
चंदौली
चंदौली सीट पिछले दस साल से भाजपा के कब्जे में है. भाजपा ने तीसरी बार मोदी सरकार के मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय पर भरोसा जताया है. भाजपा की जीत की हैट्रिक को रोकने के लिए बसपा से सत्येन्द्र कुमार मौर्य और सपा से बीरेन्द्र सिंह चुनावी समर में उतरे हैं.
वाराणसी
देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार कमल निशान के साथ मैदान में हैं. कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर दांव लगाया है. बसपा ने अतहर जमाल लारी को प्रत्याशी बनाया है.
मिर्जापुर
मिर्जापुर सीट एनडीए के सहयोगी अपना दल सोनेलाल पिछले दस साल से काबिज है. अपना दल ने तीसरी बार पार्टी प्रमुख व मोदी सरकार की मंत्री अनुप्रिया पटेल पर विश्वास व्यक्त किया है. अनुप्रिया की हैट्रिक को रोकने के लिए बसपा से मनीष कुमार और सपा से रमेश चन्द बिन्द मैदान में हैं.
राबर्ट्सगंज
राबर्ट्सगंज सुरक्षित सीट एनडीए के सहयोगी अपना दल सोनेलाल के खाते में है. अपना दल ने मीरजापुर जिले की छानवे सीट की विधायक रिंकी कौल को उनके ससुर मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कौल का टिकट काटकर मैदान में उतारा है. सपा से छोटेलाल और बसपा से धनेश्वर मैदान में ताल ठोक रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Heat Wave Death: जानलेवा है भीषण गर्मी और लू का कहर, यूपी-बिहार में 200 से ज्यादा लोगों की हुई मौत
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट