पुणे हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपित के पिता विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल को शुक्रवार (31 मई) को सेशन कोर्ट ने 14 दिन तक की न्यायिक कस्टडी में येरवड़ा जेल भेज दिया.
दरअसल, पुणे में स्थित कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को बिना नंबर प्लेट की पोर्श गाड़ी चलाते हुए नशे में धुत्त नाबालिग आरोपित वेदांत अग्रवाल ने दो लोगों को कुचल दिया था. इस घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई थी. इसी घटना में नाबालिग आरोपित को बचाने के लिए विशाल अग्रवाल और उनके पिता सुरेंद्र अग्रवाल ने ड्राइवर को धमकी दी थी कि वह इस मामले को अपने ऊपर ले ले. बाद में ड्राइवर की शिकायत पर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर शुक्रवार तक के लिए रिमांड पर लिया था. आज दोनों आरोपितों की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी. इसीलिए पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को पुणे सेशन कोर्ट में पेश किया. कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपितों को न्यायिक कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है. आरोपितों की ओर से पुणे सेशन कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन भी नहीं किया. बाद में पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को येरवडा जेल में भेज दिया है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट