अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर है. भारत की जीडीपी ने कमाल कर दिया है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में भारत की जीडीपी का विकास दर 7.8 प्रतिशत पहुंच गया है. तो वहीं, पूरे वित्त वर्ष (2023-24) के लिए रियल जीडीपी ग्रोथ 8.2 फीसदी रही.
अपको बता दें कि ये आंकड़े कई रेंडिंग एजेंसियों के अनुमानित आंकड़ों से अधिक है. कई कंपनियों ने भारत की चौथी तिमाही के लिए 6.7 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान जताया था. तो वहीं तीसरी तिमाही के आंकड़ों ने भी विशेषज्ञों को चौंकाया था. कई विशेषज्ञों का मानना था कि तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत के आस-पास रहेगी. हालांकि ये 8.4 प्रतिशत की हैरतंगेज दर से बढ़ी.
पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो वित्त वर्ष 2022-23 में अर्थव्यवस्था में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई. तो वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.2 फीसदी रहा था.
कमेंट