गूगल की कुछ सेवाएं शुक्रवार शाम प्रभावित हो गईं. कई यूजर्स ने शिकायत की कि गूगल न्यूज काम नहीं कर रहा है. इसमें न्यूज टैब और गूगल न्यूज का होम पेज शामिल है. वहीं, गूगल डिस्कवर के होम पेज की फीड और गूगल ट्रेंड्स के भी काम नहीं करने की जानकारी सामने आ रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है. हालांकि 1 घंटे बाद सेवाएं वापस लौटी.
गूगल न्यूज टैब की बात करें तो इसमें यूजर्स को सबसे ज्यादा समस्या आई. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि कई बार सर्च करने पर यह संदेश मिला, ‘डिड नॉट मैच एनी न्यूज रिजल्ट’. वहीं, सर्च इंजन की पर्सनलाइज्ड कंटेंट फीड ‘गूगल डिस्कवर’ की बात करें तो इसमें यूजर्स को ‘समथिंग वेंट रॉन्ग’ और ‘नो स्टोरीज अवेलेबल, ट्राय अगेन लेटर’ जैसे संदेश मिले.
डाउनडिटेक्टर के अनुसार, कुछ देशों में जीमेल, गूगल सर्च और गूगल मैप्स की सेवाओं पर भी असर पड़ा है. डाउनडिटेक्टर ने कई रिपोर्ट्स का अध्ययन कर आंकड़े जारी किए. इसके अनुसार, शुक्रवार शाम 7 बजे तक 65 प्रतिशत लोगों ने गूगल से जुड़ी वेबसाइट्स को एक्सेस करने, 31 प्रतिशत यूजर्स ने गूगल सर्च का इस्तेमाल करने और चार प्रतिशत यूजर्स ने लॉगइन करने में परेशानी आने से जुड़ी जानकारी साझा की है.
कमेंट