सुपरस्टार सलमान खान के आवास पर गोलीबारी मामले में नया अपडेट सामने आया है. इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अब नवी मुंबई पुलिस ने 4 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ सुपरस्टार पर हुए हमले के मामले में कई बड़े खुलासे भी हुए हैं.
पुलिस ने मुंबई के पनवेल शहर से इन 4 शूटर्स को अरेस्ट किया है. खबर सामने आई है कि ये चारों शूटर्स लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबर्स हैं. इनके नाम धनजय तपे सिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वस्पी खान उर्फ वसीम चिकना और जीशान खान है. मिली जानकारी के अनुसार इन्होंने पहले सलमान खान के पनवेल स्थित फॉर्म हाउस में हमले की साजिश रची थी. इसलिए गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हमला करने से पहले इन शूटर्स ने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस और उसके आसपास की जगहों की इसी साल फरवरी के महीने में रेकी की थी. करीब 16-17 लोग इस ऑपरेशन में शामिल थे.
पाकिस्तानी हथियार मंगवाने का प्लान
जानकारी के अनुसार सलमान खान पर हमला करने के लिए शूटर्स को एके-47 सहित कई अन्य हथियारों का इस्तेमाल करने के आदेश थे. पुलिस के हाथ इन चारों आरोपियों के फोन से कई वीडियो भी मिले हैं. यही नहीं इस घटना को अंजाम देने के लिए पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने का भी प्लान था.
अब तक कितनी गिरफ्तारी?
आपको बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर सुबह 5 बजे के करीब दो बाइक सवार आरोपियों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद सलमान की सेफ्टी के लिए सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी. पुलिस भी सख्ती के साथ इस केस की जांच में जुटी हुई है. अब तक फायरिंग के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. तो वहीं कई के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कमेंट