विश्व भर के अमीरों की लिस्ट में एक बड़ा उलटफेर हुआ है. गौतम अडानी फिर एशिया के सबसे अमीर इंसान हो गए हैं. Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 11वें और एशिया में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने मुकेश अंबानी को भी पछाड़ दिया है.
मुकेश अंबानी को पछाड़ा
रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को गौतम अडानी की नेटवर्थ में 5.45 अरब डॉलर की तेजी आई और इसी के साथ ही उनकी नेटवर्थ 111 अरब डॉलर पहुंच गई है. उन्होंने ने 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ वाले मुकेश अंबानी को भी पछाड़ दिया है. दरअसल अडानी शुक्रवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति रहे. उन्होंने 24 घंटे में 5.45 अरब डॉलर यानी 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई. और अडानी 12 पायदान से ऊपर उठकर 11वें नंबर पर आ गए.
16 महीने बाद फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने
इस वर्ष उनकी नेटवर्थ में 26.8 अरब डॉलर की तेजी आई है. बीते वर्ष जनवरी में हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली था. लेकिन उन्होंने अब काफी हद तक इसकी भरपाई कर ली है. बता दें कि 24 जनवरी 2024 में अमेरिका शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की थी जिसके बाद से ही उनकी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. अब 16 माहीने बाद वह फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए.
आपको बता दें कि बीते कारोबारी दिन शेयर बाजार में लिस्ट अडानी समूह की कंपनियों में 14 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला था. इसमें सबसे ज्यादा तेजी अडानी पावर में देखने को मिली थी.
कमेंट