शनिवार को भारत और जर्मनी के बीच एफआईएच प्रो हॉकी लीग का रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में हरमनप्रीत सिंह की टीम ने जीत के साथ लीग की शुरुआत की. टीम ने विश्व चैंपियन को 3-0 से हरा दिया.
जर्मनी ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वह इसे जारी नहीं रख सकी. ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत (16वें मिनट), सुखजीत सिंह (41वें मिनट) और गुरजंत सिंह (44वें मिनट) ने युवा जर्मन टीम को खासा परेशान किया और जीत छीन ली.
दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत 13 मैचों में 24 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि अर्जेंटीना जिसे भारत ने प्रो लीग के एंटवर्प चरण के दौरान दो बार हराया था, 14 मैचों में 26 अंक लेकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. नीदरलैंड 12 मैचों में 26 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है तो वहीं दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पहले क्वार्टर में जर्मनी के दो पेनल्टी कॉर्नर को नाकाम किया, जबकि दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर के साथ पासा पलट दिया.
कमेंट