पूर्वोत्तर के महत्वपूर्ण राज्य अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो तिहाई बहुमत के साथ आगे बढ़ती दिखाई दे रही है. तीन घंटे की मतगणना के बाद 60 सदस्यीय विधानसभा की मतगणना में भाजपा 13 सीटें जीत चुकी है जबकि 32 पर वह आगे चल रही है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में भाजपा राज्य में एक बार फिर सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.
गौरतलब हो कि पेमा खांडू समेत बीजेपी के 10 प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं. ये सीटें बोमडिला, चौखम, ह्युलियांग, ईटानगर, मुक्तो, रोइंग, सागली, ताली, तालिहा और जीरो-हापोली हैं. ऐसे में यहां मात्र 50 सीटों पर ही वोटों की गिनती चल रही है. इस तरह से मतगणना शुरू होते ही भाजपा ने 10 सीटों की बढ़त बना ली थी और तीन घंटे की मतगणना के बाद बीजेपी के पाले में 23 सीटें आ गई हैं. जबकि अन्य 32 सीटों पर अभी भी बीजेपी आगे चल रही है. राज्य में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है. भाजपा ने राज्य की सभी 60 पर तो कांग्रेस ने केवल 19 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
पूर्वोत्तर के दूसरे राज्य सिक्किम की बात करें तो यहां सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रहा है. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम अपने प्रतिद्वंद्वी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) को धूल चटाती नजर आ रही है. 3 घंटे की मतगणना में 32 सदस्यीय विधानसभा के लिए एसकेएम 31 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एसडीएफ केवल 01 सीट पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा पा रही है.
यह भी पढ़ें-‘एक बार फिर मोदी सरकार.. Exit Polls नतीजों में 400 पार!
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट