नई दिल्ली: भारतीय ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी ने फिडे विश्व लाइव रेटिंग में अपनी बढ़त जारी रखी है. उन्होंने रविवार को फ्रेंच टीम शतरंज चैंपियनशिप 2024 में फ्रांस के लोइक ट्रैवडॉन को हराकर रूस के इयान नेपोमनियाचची को पीछे छोड़ते हुए फिडे विश्व लाइव रेटिंग में चौथा स्थान हासिल किया.
2771.2 की करियर-उच्च रेटिंग के साथ, वारंगल के अर्जुन लाइव रेटिंग सूची में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन, यूएसए के हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारूआना से पीछे हैं.
फ्रेंच टीम शतरंज चैंपियनशिप में मेट्ज़ फिशर शतरंज क्लब की ओर से खेलते हुए, अर्जुन ने लगातार चौथी जीत हासिल की.
इससे पहले, अर्जुन ने हमवतन हरिकृष्ण पेंटाला, जर्मनी के विटाली कुनिन और स्पेन के अलवर अलोंसो रोसेल के खिलाफ जीत हासिल की, जिससे फ्रांस में टूर्नामेंट से उन्हें कुल 9.8 एलो रेटिंग हासिल हुई.
20 वर्षीय अर्जुन शानदार फॉर्म में हैं. वह टेपे सिगमैन शतरंज टूर्नामेंट 2024 में रूसी दिग्गज पीटर स्विडलर के बाद दूसरे स्थान पर रहे और फिर नौ राउंड में छह अंकों के साथ शारजाह मास्टर्स ओपन टूर्नामेंट में संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे.
पांच बार के विश्व चैंपियन कार्लसन 2830.9 लाइव रेटिंग के साथ क्लासिकल रेटिंग सूची में शीर्ष पर हैं. डी. गुकेश (सातवें) और आर. प्रज्ञानानंद (10वें) दुनिया के शीर्ष दस में शामिल अन्य दो भारतीय हैं, जिससे यह पहला मौका है जब तीन भारतीयों ने सूची में जगह बनाई है.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट