लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सोमवार को बाजार खुलते ही तेजी देखने को मिली. आज शेयर मार्केट रॉकेट की स्पीड से आगे बड़ा और सेंसेक्स-निफ्टी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
सोमवार सुबह बीएसई का सेंसेक्स 2621.98 अंक की तेजी के साथ 76,583.29 अंक पर खुला. तो वहीं एनएससी का निफ्टी भी 578.70 अंक चढ़कर 23,109.40 अंक पर पहुंच गया. दोनों सूचकांक ऑल-टाइम हाई पर चढ़ कर कारोबार कर रहे हैं. जानकारों की माने तो Exit Poll के नतीजों के बाद ये तेजी आई है. एग्जिट पोल में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की मजबूत वापसी के सुझाव के बाद निफ्टी बैंक पहली बार 50,000 के ऊपर खुला.
शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच BSE के सभी 30 शेयरों में जोरदार उछाल देखने को मिला. इनमें सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों की बात करें, तो लार्ड कैप में IndusInd Bank (4.15), PowerGrid Share (5.44%), LT Share (4.38%), NTPC (5.21%), M&M (5.00%), SBI (4.51%) की उछाल देखने को मिल रही है.
तो वहीं सोमवार को रॉकेट बने शेयर बाजार में कारोबार के दौरान एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अडानी के अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली. अडानी एंटरप्राइजेज से लेकर अडानी पोर्ट तक सभी शेयर शानदार बढ़ोतरी के साथ खुले.
कमेंट