T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच कनाडा और अमेरिका के बीच खेला गया. जिसमें अमेरिका ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. वहीं दूसरा मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. जिसको वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से जीत लिया. इस लेख में हम आपको इस मुकाबले की मैच रिपोर्ट बताने वाले हैं.
पापुआ न्यू गिनी की पारी
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 136 रन बनाए. पापुआ न्यू गिनी की तरफ से सबसे अधिक सेसे बाऊ ने 43 गेंदों में 50 रन, उपकप्तान किप्लिन डोरिगा ने 18 गेंदों में 27 रन और कप्तान असद वाला ने 22 गेंदों में 21 रन की पारी खेली.
इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट तो रोमारियो शेपर्ड, अकील होसेन और गुडाकेश मोती इन तीनों ने 1-1 विकेट हासिल किए.
वेस्टइंडीज की पारी
पापुआ न्यू गिनी की तरफ से दिए गए 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे अधिक रॉस्टन चेस ने 27 गेंदों में 42 रन, ब्रैंडन किंग ने 29 गेंदों में 34 रन और निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 27 रन बनाए.
वहीं इस दौरान पापुआ न्यू गिनी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कप्तान असद वाला ने 2 विकेट तो एली नाओ, चाड सोपर और जॉन कारिको इन तीनों ने 1-1 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें-‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को बॉक्स ऑफिस पर झटका, दूसरे दिन की कमाई में आई कमी
कमेंट