लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम एक संदेश दिया है. इसमें उन्होंने अपने कन्याकुमारी में तीन दिवसीय दौरे का अनुभव साझा किया है.
दरअसल, पीएम मोदी लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले कन्याकुमारी अपने तीन दिवसीय यात्रा पर गए थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने ध्यान साधना भी की. इसके बाद 2 जून को दिल्ली लौटे. इस दौरान उन्होंने ध्यान साधना से जुड़े अनुभवों को साझा किया.
उन्होंने एक लेख के जरिए अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा, “लोकतंत्र की जननी यानी भारत में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव लोकसभा चुनाव संपन्न हो रहा है. मेरा मन बहुत सारे अनुभवों और भावनाओं से भरा हुआ है, मैं अपने भीतर असीम ऊर्जा का प्रवाह महसूस कर रहा हूं.
उनहोंने कहा, “2024 का लोकसभा चुनाव अमृत काल का पहला चुनाव है. मैंने कुछ महीने पहले 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की भूमि मेरठ से अपना अभियान शुरू किया था. तब से, मैंने हमारे महान राष्ट्र की लंबाई और चौड़ाई में यात्रा की है. इन चुनावों की अंतिम रैली मुझे महान गुरुओं की भूमि और संत रविदास जी से जुड़ी भूमि पंजाब के होशियारपुर ले गई. उसके बाद, मैं मां भारती के चरणों में कन्याकुमारी आया”
पीएम ने कहा कि मेरे मन में निरंतर भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, भारत के लक्ष्यों के लिए निरंतर विचार उमड़ रहे थे. कन्याकुमारी के उगते हुए सूर्य ने मेरे विचारों को नई ऊंचाई दी, सागर की विशालता ने मेरे विचारों को विस्तार दिया और क्षितिज के विस्तार ने ब्रह्मांड की गहराई में समाई एकात्मकता का निरंतर ऐहसास कराया.
संगमों के संगम की धरती कन्याकुमारी में भारत माता के सान्निध्य में मुझे साधना का जो सौभाग्य मिला, वह मेरे जीवन की एक अमूल्य पूंजी है। यहां चिंतन-मनन से हृदय में जो भाव उत्पन्न हुए, उसे शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है… #NewSankalp4Bharat https://t.co/tFEI6xbuDb
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2024
कमेंट