Lok Sabha election results: लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों से पहले आज यानी 3 जून को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के आम चुनावों में कई रिकॉर्ड बने हैं. उन्होंने बताया कि महिलाओं ने भी इस बार आम चुनाव में बढ़ चढ़कर वोटिंग किया है और कई रिकॉर्ड भी बना दिए हैं.
महिला मतदाताओं ने बनाया रिकॉर्ड
चुनाव आयोग के अनुसार इस बार के आम चुनाव में कुल 64 करोड़ से भी अधिक मतदाताओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें से 31 करोड़ 20 लाख महिलाओं ने मतदान किया है और ये अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. आज तक इनती मात्रा में कभी भी महिलाओं ने वोटिंग नहीं डाली थी. इसके अलावा घर से वोटिंग डालने वाले मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है और एक नया रिकॉर्ड बना है.
मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार के आम चुनाव के लिए 2 सालों से तैयारी की जा रही थी जिसके बदौलत इस बार चुनाव में हिंसा देखने को नहीं मिली. मतगणना के लिए भी चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि कल यानी 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू कर दी जाएगी.
कमेंट