लोकसभा चुनाव के वोटों के रुझानों के साथ शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में शुरुआती कारोबार से ही काफी अस्थिरता देखने को मिली.
बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1126 की गिरावट के साथ 75,869 पर ट्रेंड कर रहा था. हालांकि बाद में इसमें रिकवरी भी देखी गई. तो वहीं निफ्टी में भी काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. बाजार खुलते ही निफ्टी 412 की गिरावट के साथ 23,159 पर ट्रेंड कर रहा था.
इसके बाद सुबह 10 बजे सेंसेक्स 2,096.71 की गिरावट के साथ 74,454.15 पर ट्रेंड कर रहा था. तो वहीं निफ्टी 545.35 की गिरावट के साथ 22,841 पर ट्रेंड कर रहा था. मार्केट के एक्सपर्ट का कहना है कि आज पूरे दिन ये उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
सेंसेक्स में 2500 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर मार्केट एक्सपर्ट सुनील शाह कहते हैं, “कल बाजार ने एग्जिट पोल के नतीजों पर काम किया. शुरुआती रुझानों से पता चल रहा है कि अंतर या बढ़त इतनी बड़ी नहीं है इसलिए बाजार उस पर प्रतिक्रिया दे रहा है.” दिन भर अस्थिर रहेगा…”
#WATCH | Mumbai: On Sensex slumps by over 2500 points, Market Expert Sunil Shah says, "Yesterday market acted on the outcome of exit polls. The early trends are showing that the gap or the lead is not that big so the market is reacting to that. The market will remain volatile… pic.twitter.com/552eqO1MHI
— ANI (@ANI) June 4, 2024
कमेंट