लोकसभा चुनाव के नतीजे आज मंगलवार को घोषित होने वाले हैं फिलहाल मतों की गिनती जारी है. लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती भी जारी है. इस बीच आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एनडीए के लिए अच्छी खबर है.
दरअसल, आंध्र प्रदेश में एनडीए सरकार बनाने की स्थिति में दिख रही है. प्रदेश की 175 सीटों में से 146 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां टीडीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि YSRCP पीछ हो गई है.
आंध्र में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी ने 116 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, बीजेपी 5 सीटों पर आगे है. YSRCP सिर्फ 20 सीटों पर आगे चल रही है.
कमेंट