सागर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेडे़ के रूप में नया सांसद मिला है. सागर लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला “गुड्डू राजा“ को 4,71,222 मतों से पराजित किया.
सागर लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हुआ. विभिन्न राउंड की मतगणना के बाद एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के प्रत्याशी डा. रामअवतार शर्मा को 928 मत, भारतीय जनता पार्टी की डॉ. लता वानखेड़े़ को 7,87,979 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ”गुडडू राजा” को 3,16,757, मत, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र बनपुरिया को 1,624 मत, श्री रामभजन बंसल समता पार्टी को 3,153 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सुरेश बंसल को 1,151 मत, बहुजन समाज पार्टी के भगवती प्रसाद जाटव को 16,636 मत, निर्दलीय तोषमनी पंथी को 1,299 मत, निर्दलीय राजकुमार अहिरवार को 917 मत, निर्दलीय संग्राम सिंह यादव को 2,824 मत, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड की लक्ष्मी कुशवाहा को 952 मत, निर्दलीय मोहम्मद आरिफ मकरानी को 2,888 मत तथा महानवादी पार्टी के भीकम सिंह कुशवाहा को 5,784 मत प्राप्त हुए. सागर संसदीय क्षेत्र के 7,657 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया था. मतगणना में ईवीएम में दर्ज कुल 11,42,892 वैध मतों की गणना की गई. गणना में डाक मतपत्र भी शामिल है.
ईवीएम के वोटों की गिनती के पहले 3,088 डाक मतपत्रों की गणना की गई. जिनमें भाजपा की लता वानखेंडे को 1819, चन्द्रभूषण सिंह गूडडू राजा को 668, भगवती प्रसाद जाटव को 44, भीकम सिंह कुशवाहा को 6, रामभजन बंसल को 4, डा. रामअवतार शर्मा 4, लक्ष्मी कुशवाहा को 5, सुरेश बंसल को 4, राजकुमार अहिरवार 3, तोषमनी पंथी को 6, धमेन्द्र बनपुरिया को 3, मोहम्मद आरिफ मकरानी को 0, संग्राम सिंह यादव को 5 तथा नोटा को 16 डाकमत प्राप्त हुए. कुल 471 डाक मत पत्र विधि मान्य न होने से निरस्त किये गये.
सागर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र सागर, सुरखी, खुरई, बीना और नरयावली आते हैं और विदिशा के सिरोंज, कुरवाई और शमशाबाद भी इसी में शामिल हैं. जबकि सागर जिले के 3 विधानसभा क्षेत्र देवरी, रहली और बंडा दमोह संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं.
धुबड़ी में कांग्रेस
धुबड़ी लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल को कांग्रेस उम्मीदवार रकीबुल हुसैन ने ऐतिसाहिक कुल 1471885 मत प्राप्त कर जीत हासिल की है. रकीबुल हुसैन की जीत का अंतर 10 लाख 12 हजार 476 दर्ज हुआ है. संभवतः देश में सर्वाधिक अधिक मत पाने वालों में रकीबुल हुसैन भी शामिल हैं.
हुसैन ने धुबड़ी सीट से लगातार तीन बार के सांसद रहे अजमल को महज 459409 मत मिले हैं. असम गण परिषद के जाबेद इस्लाम को 438594 मत, भारतीय गण परिषद के एस.एम. जियाउल हक को 12106 मत, निर्दलीय फारुक खान को 10994 मत मिले हैं. इसके अलावा अन्य कई उम्मीदवारों दस हजार से कम मत मिले हैं. इसके अलावा नोटा पर पर कुल 15015 मत पड़े हैं.
ज्ञात हो कि रकिबुल हुसैन का जन्म 07 अगस्त, 1964 को नगांव जिला में हुआ था. उन्होंने नगांव कॉलेजसे बीए की पढ़ाई की. हुसैन ने वर्ष 2001 में नगांव जिलांतर्गत सामागुड़ी विधानसभाक्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ा था. उसके बाद से वे लगातार जीत हासिल करते आ रहे हैं. हुसैन 2001-06, 2006-11, 2011-16, 2016-21, 2021-26 विधायक है. विधानसभा में उप नेताप्रतिपक्ष हैं. तत्कालीन कांग्रेस नेतृत्वाधीन तरुण गोगोई सरकार में 2016 तकविभिन्न मंत्रालयों का मंत्री पद संभाल चुके हैं.
कमेंट