लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं जिसको लेकर देश में सियासी हलचल जारी है. भारतीय जनता पार्टी की नेतृत्व वाली NDA ने कुल 292 सीटें जीती हैं तो वहीं कांग्रेस की नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन ने 234 सीटों पर कब्जा जमाया है. आइए राज्यों के हिसाब से समझते हैं कि कौन से राज्य में किसे कितनी सीटें मिली हैं.
राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश- पार्टी और सीटें
अंडमान- BJP (1)
दिल्ली- BJP (7)
आंध्र प्रदेश- TDP (16), YSRCP (4), BJP (3), जनसेना (2)
अरुणाचल प्रदेश- BJP (2)
असम- BJP (9), कांग्रेस (3), यूपीपीएल (1), एजीपी (1)
बिहार- JDU (12), BJP (12), एलजेपी (रामविलास पासवान) (5), RJD (4), कांग्रेस (3), CPI(ML)(L) (2), HAM (1), निर्दलीय (1)
चंडीगढ़- कांग्रेस (1)
छतीसगढ़- BJP (10), कांग्रेस (1)
दादर और नगर हवेली- BJP (1), निर्दलीय (1)
गोवा- BJP (1), कांग्रेस (1)
गुजरात- BJP (25), कांग्रेस (1)
हरियाणा- BJP (5), कांग्रेस (5)
हिमाचल प्रदेश- BJP (4)
जम्मू कश्मीर- BJP (2), NC (2), निर्दलीय (1)
झारखंड- BJP (8), JMM (3), कांग्रेस (2), AJSUP (1)
कर्नाटक- BJP (17), कांग्रेस (9), JDS (2)
केरल- कांग्रेस (14), IUML (2), CPI (M) (1), RSP (1), BJP (1) केईसी (1)
लद्दाक- निर्दलीय (1)
लक्षद्वीप- कांग्रेस (1)
मध्य प्रदेश- BJP (29)
महाराष्ट्र- कांग्रेस (13), BJP (9), शिवसेना (यूबीटी) (9), NCP (SP) (8), शिवसेना (7) NCP (1), निर्दलीय (1)
मणिपुर- कांग्रेस (2)
मेघालय- VPP (1), कांग्रेस (1)
मिजोरम- जेपीएम (1)
नागालैंड- कांग्रेस (1)
ओडिशा- BJP (20), कांग्रेस (1)
पुडुचेरी- कांग्रेस (1)
पंजाब- कांग्रेस (7), APP (3), SAD (1), निर्दलीय (2)
राजस्थान- BJP (14), कांग्रेस (8), CPI (M) (1), आरएलटीपी (1), Bharat Adivasi Party (1)
सिक्किम- SKM (1)
तमिलनाडु- DMK (22), कांग्रेस (9), CPI (2), CPI (M) (2), MDMK (1), VCK (1)
तेलंगाना- BJP (8), कांग्रेस (8), AIMIM (1)
त्रिपुरा- BJP (2)
उत्तर प्रदेश- SP (37), BJP (33), कांग्रेस (6), आरएलडी (2), आजाद समाज पार्टी (1), अपना दल सोनेलाल (1)
उत्तराखंड- BJP (5)
पश्चिम बंगाल- TMC (29), BJP (12), कांग्रेस (1)
यह भी पढ़ें-राउज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल को झटका, अंतरिम जमानत याचिका हुई खारिज
कमेंट