मुंबई: पुणे के ससून अस्पताल में ब्लड रिपोर्ट से छेड़छाड़ करने के मामले में आज सेशन कोर्ट ने नाबालिग आरोपी के माता-पिता को 10 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इन दोनों आरोपितों को पुणे पुलिस ने मंगलवार को मुंबई से गिरफ्तार किया था और आज पुणे के सेशन कोर्ट में पेश किया था.
पुणे हिट एंड रन मामले में नाबालिग आरोपित के ब्लड रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए तीन अन्य लोगों के ब्लड लिए गए थे. इस मामले में नाबालिग आरोपित की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अशफाक मकंदर और अमर गायकवाड़ ने भी ब्लड सैंपल दिया था. इसी आरोप के तहत दोनों को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था और आज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 10 जून तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों, एक चपरासी और आरोपित लड़क़े की मां शिवानी अग्रवाल को गिरफ्तार है. ये सभी पुलिस हिरासत में हैं.
कमेंट