कोलकाता: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. बीती रात सूबे के कई इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके घरों पर हमले हुए हैं. कुछ मामले तो पुलिस में रिपोर्ट भी हुए हैं.
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में बीती देर रात तृणमूल कांग्रेस की विजय रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला हुआ. तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक की जीत के बाद बैरकपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 24 के तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला था. आरोप है कि विजय जुलूस के दौरान भाजपा कार्यकर्ता बाबू नाग के घर में तोड़फोड़ की गई. उस समय बाबू घर पर नहीं थे. वहां उनकी मां, पत्नी और बच्चे थे. जब बाबू नहीं मिला तो उसके घर पर कांच की बोतलें और ईंटें फेंकी गईं. भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों ने कहा कि पार्थ भौमिक की जीत की घोषणा के बाद विजय जुलूस की ओर से हमारे घर पर हमला किया गया. महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया.
उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में भी बीती देर रात भाजपा समर्थकों के कई घरों में तोड़फोड़ की गई. आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस अपराधियों को पनाह दे रही है. बारासात लोकसभा सीट पर इस बार भी तृणमूल की काकली घोष दस्तीदार ने जीत हासिल की है. कथित तौर पर काकली की जीत पक्की होने के बाद मध्यमग्राम के नेताजीपल्ली में कई भाजपा समर्थकों के घरों पर हमला किया गया.
बीती रात नेताजी पल्ली में भाजपा समर्थकों के घर पर हमला हुआ. हमलावरों ने लोहे की रॉड, बांस और बंदूक से निवासियों को आतंकित किया. इलाके में भाजपा पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की कोशिश की गई. कथित तौर पर कई लोगों की पिटाई की गई.
जादवपुर लोकसभा क्षेत्र में अनिर्बान गांगुली के पोलिंग एजेंट समीर मिस्त्री के घर में तोड़फोड़ को लेकर दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर में तनाव फैल गया. नरेंद्रपुर के खेयादह के खुदीराबाद में समीर मिस्त्री डर के कारण बेघर हैं. हालांकि नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है लेकिन फिलहाल आरोपित लापता हैं. कहा जा रहा है कि नतीजे घोषित होने के बाद समीर के घर पर हमला किया गया. समीर की पत्नी और मां से गाली-गलौज की गई. उस वक्त समीर घर पर नहीं थे. हालांकि हमले से इनकार करते हुए तृणमूल ने इसे भाजपा खेमे के गुटीय संघर्ष को जिम्मेदार ठहराया है.
बीती रात हावड़ा के डोमजूर थाना अंतर्गत के तहत जोधगिरी इलाके में भाजपा कार्यकर्ता स्वरूप धारा ने आरोप लगाया कि बीती रात करीब 12:30 बजे तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. आरोप है कि घरों में तोड़फोड़ की गई और बम फेंके गए. घटना से पूरा परिवार डरा हुआ है.
सोनारपुर के ख्याड़ा में भाजपा के पोलिंग एजेंट के घर में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप तृणमूल पर लगा है.
न्यूटाउन में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला और बाइक में तोड़फोड़ की घटना हुई है. कथित तौर पर बीती रात 12-14 लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता के घर पर हमला कर दिया. खिड़की का शीशा टूटा हुआ था. दो बाइकें भी तोड़ दी गईं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट