इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है. इजरायली सेना गाजा पट्टी में अक्सर हमला करती रहती है. एक बार फिर से गाजा पट्टी में नुसीरात शिविर में एक स्कूल पर हमला किया गया है. जिसमें 45 फिलिस्तीनी मारे गए हैं तो वहीं दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए 39 फिलिस्तीनी में से ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थी. इस घटना के बाद गाजा सरकार के मीडिया कार्यलय ने इजरायल की निंदा की है तो वहीं इसको लेकर इजरायली सेना का कहना है कि उसने गाजा पट्टी में एक स्कूल के अंदर हमास परिसर पर हमला किया है. हालांकि, इस्माइल अल-थावाब्ता ने इजरायल के इस दावे को खारिज कर दिया.
हमले के समय स्कूल में सैकड़ों फिलिस्तीनी मौजूद
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इजरायल की लड़ाकू जेट ने गाजा पट्टी के नुसीरात शिविर में एक स्कूल के कम से कम तीन कक्षाओं पर कई मिसाइलें दागे. हमले के दौरान स्कूल में सैकड़ों फिलिस्तीनी मौजूद थे. इस घटना के बाद से इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.
यह भी पढ़ें-Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान के नारे
कमेंट