तेलगु देशम पार्टी (TDP) के नेता चंद्रबाबू नायडू ने संसदीय दल के नेता के तौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का गर्मजोशी से अनुमोदन किया. आज यानी 7 जून को संसद भवन की पुरानी इमारत के संविधान सदन में अपने अभिभाषण के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि जिस दृष्टिकोण और उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन वर्षों में काम किया है उसके मुताबिक वे देश के लिए ‘सही समय पर सही नेता’ नेता हैं.
लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद शुक्रवार को दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई और इसमें सभी ने नरेन्द्र मोदी के नाम पर मुहर लगाई. इस बीच टीडीपी के नेता चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का अनुमोदन करते हुए उन्हें पूरा समर्थन की बात कही. उन्होंने मोदी सरकार के बीते 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए बड़ा दावा किया. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि देश दुनिया में तीसरी बड़ी इकॉनामी बनने वाला है.
चंद्रबाबू नायडू ने अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और विकसित भारत के दृष्टीकोण का समर्थन करते हुए तीसरी बार बन रही एनडीए के सरकार को देश के लिए बेहतर अवसर बताया. उन्होंने कहा कि यह भारत के विकास के लिए यह बेहतर अवसर है इस तरह का अवसर कभी नहीं मिलेगा.
चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि टीडीपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी का नाम का अनुमोदन करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है. इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए के सामूहिक सहयोग से देश में कोई गरीबी नहीं रह जाएगी. चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी के संस्थापक और आंध्रप्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव के मानवता के प्रति दृष्टिकोण की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की है. नायडू आगे कहा कि टीडीपी का एनडीए से संबंध एनटी रामाराव के समय से है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भी गर्व है कि वे ऐसे मेहनती नेता के साथ रहे.
यह भी पढ़ें-नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री, NDA ने राष्ट्रपति के समक्ष सरकार बनाने का पेश किया दावा
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट