चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित वाटर पार्क में उत्पात का मामला सामने आया है. यहां एंट्री फीस को लेकर हुए विवाद से मामले ने तूल पकड़ लिया. भीड़ ने इस फेमस वाटर पार्क में तोड़फोड़ की और जमकर उत्पात मचाया.
दरअसल, आरोपियों का तर्क था कि वे स्थानीय लोग हैं, इसलिए उनसे वाटर पार्क में फीस नहीं ली जानी चाहिए. जब पार्क प्राधिकरण ने उनकी बात नहीं मानी, तो हाथापाई शुरू हो गई और आरोपियों ने कुछ स्थानीय लोगों को मौके पर बुला लिया.
पुलिस ने बताया कि हमीरगढ गांव के पहले चित्तौड़-भीलवाड़ा हाईवे मार्ग पर स्थित एक वाटर पार्क में लोगों के एक समूह ने जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ कर दी, जिसमें एक स्विमिंग पूल की बाउंड्री भी शामिल है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में पांच से छह लोग घायल हो गए, जिससे आगंतुकों में दहशत फैल गई. उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. देखें वाटर पार्क में गुंडागर्दी का वीडियो:-
इस मामले में एक कहानी यह भी सामने आई कि वाटर पार्क के कर्मचारियों ने एक युवक के साथ हुई कहासुनी के बाद मारपीट कर दी थी. जिस पर युवक के समर्थक सोनियाणा गांव सहित आस-पास के गांवों के करीब 100 लोगों ने वाटर पार्क पर पहुंच जमकर तोड़फोड़ कर दी.
यहां तक की लोगों ने जेसीबी चलवाकर वाटर पार्क के पूरे परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. एकाएक तोड़फोड़ की वारदात से वाटर पार्क में नहाने आये लोग सकते में आ गये, जो अपनी जान बचाकर इधर उधर भागते नजर आए.
DSP रविंद प्रताप सिंह ने बताया कि वाटर पार्क में तोड़फोड़ और उत्पात की सूचना मिलते ही गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवकों की संख्या ज्यादा होने से मौके पर भारी पुलिस बल मंगवाया गया. हालांकि तब तक तोडफोड़ करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने वाटर पार्क में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात है.
कमेंट