चंडीगढ़: मंडी लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रानौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ शुक्रवार को मामला दर्ज कर लिया गया है.
कुलविंदर कौर ने गुरुवार की शाम दिल्ली जाते समय कंगना रानौत को थप्पड़ मारा था. इसके बाद मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया. जिस जगह पर घटना हुई थी वह पंजाब के अधीन आती है. शुक्रवार को इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कॉन्स्टेबल को शुरू में हिरासत में लिया गया था और बाद में देररात उसे निलंबित कर दिया गया. इस बीच पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने शुक्रवार को कहा कि असहमति व्यक्त करने के साधन के रूप में किसी भी प्रकार की हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. इसी दौरान किसान यूनियनों एसकेएम (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर संघर्ष समिति ने निलंबित सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल के लिए अपने समर्थन की घोषणा की है.
पंजाब में महिलाओं के उत्थान के लिए काम करने वाली दिशा वुमेन वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष हरदीप कौर विर्क ने कुलविंदर कौर को आगामी महिला दिवस पर दिशा वुमेन अवार्ड देने का ऐलान किया है. सीआईएसएफ के डीआइजी विनय काजला के हवाले से कहा कि यह उनकी (कॉन्स्टेबल की) ओर से एक भावनात्मक गुस्सा था. वह घटना को लेकर माफी मांग रही हैं. उनके पति भी सीआईएसएफ में हैं और यहां डॉग स्क्वाड के साथ तैनात हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट