चंडीगढ़: पंजाब में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया संपन्न होते ही पुलिस ने अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर शिकंजा कस दिया है. ड्रग्स तस्करी मामले की जांच कर रही विशेष जांच दल यानी एसआईटी ने बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को 18 जून को पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. पूछताछ के लिए उन्हें पटियाला पुलिस लाइन में पेश होना पड़ेगा.
पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ यह मामला कांग्रेस सरकार के समय 3 साल पहले 20 दिसंबर, 2021 को दर्ज किया था. इसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. 5 महीने जेल में बिताने के बाद मजीठिया को 10 अगस्त, 2022 को जमानत मिल गई थी. मजीठिया का कहना है कि जिस मामले में वे जेल रह कर आए हैं, उसमें अभी तक कोई चार्जशीट ही दायर नहीं हुई है. इस मामले में उनसे कोई रिकवरी भी नहीं हुई है.
पटियाला रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर इस मामले की जांच कर रहे हैं. इससे पहले मार्च माह के दौरान मजीठिया से पूछताछ की गई थी. लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के कारण यह पूछताछ बीच में ही रूकी हुई थी. अब इस मामले की जांच दोबारा शुरू हो रही है. इससे पहले मजीठिया के करीबी लोगों से पूछताछ हो चुकी है. पिछली बार हुई पूछताछ में एसआईटी ने मजीठिया से संपत्ति से लेकर अन्य दस्तावेज मांगे थे. 18 जून को होने वाली सुनवाई के दौरान मजीठिया से उनकी संपत्ति के बारे में पूछताछ की जाएगी.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट