लोकसभा चुनाव 2024 में किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिली. हालांकि, सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को मिली है. जिसके बाद से बीजेपी ने अपने सहयोगी दल के साथ मिलकर लगातार तीसरी बार सरकार बना लिया है. NDA में शामिल सहयोगी दल की नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार तो बना लिया है लेकिन मोदी की कैबिनेट अब पहले जैसी नहीं रही है तो वहीं कुछ हैरान करने वाले मामले भी सामने आए हैं.
स्मृती ईरानी और अनुराग ठाकुर बाहर
इस बार मोदी कैबिनेट में स्मृती ईरानी और अनुराग ठाकुर को मौका नहीं दिया गया है. स्मृती ईरानी तो चुनाव हार गई थी हालांकि, रवनीत सिंह बिट्टू को चुनाव हारने के बाद भी मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है. लेकिन सबसे हैरान करने वाला मामला अनुराग ठाकुर का है. उन्होंने लोकसभा 2024 में जीत दर्ज की है लेकिन इसके बावजूद उनको मंत्रीमंडल में शामिल नहीं किया गया है. वहीं जेपी नड्डा को इस बार मंत्रीमंडल में जगह दी गई है और सूत्रों की माने तो उन्हें कोई बड़ा विभाग मिल सकता है.
पीएम मोदी का मंत्रीमंडल
कैबिनेट मंत्रियों की सूची- राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, सुब्रह्मण्यम जयशंकर, मनोहर लाल, वीरेंद्र कुमार, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, किंजरापु राममोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, जुएल ओराम, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सीआर पाटिल
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, जाधव प्रतापराव गणपतराव, जयंत चौधरी
राज्य मंत्री- जितिन प्रसाद, राम नाथ ठाकुर, श्रीपद येसो नाइक, पंकज चौधरी, कृष्ण पाल, रामदास अठावले, चंद्रशेखर पेम्मासानी, एसपी सिंह बघेल, सुश्री शोभा करंदलाजे, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी. सोमन्ना, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंदी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह, दुर्गादास उइके, रक्षा निखिल खडसे, सुकांता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राज भूषण चौधरी, भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, निमूबेन जयंतीभाई बंभानिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन, पबित्रा मार्गेरिटो
यह भी पढ़ें-मोदी की वापसी से गदगद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड
कमेंट