केरल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पहले सांसद सुरेश गोपी ने रविवार (9 जून) को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली थी. हालांकि, मंगलवार उनके मंत्री पद छोड़ने की चर्चा होने लगी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई लोगों ने दावा तक कर दिया कि वो मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने जा रहे हैं. हालांकि, इसको लेकर अब केरल के इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
झूठी है मंत्रीमंडल से इस्तीफा देने वाली खबर
पीएम मोदी के 3.0 मंत्रीमंडल से सुरेश गोपी के इस्तीफा देने की खबर झूठी है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, “कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत खबर फैलाई जा रही है कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं. यह सरासर गलत है. मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में होना और केरल की जनता का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा की एंट्री तो स्मृती ईरानी और अनुराग ठाकुर बाहर, कुछ ऐसा है इस बार का पीएम मोदी का मंत्रीमंडल
कमेंट