रियासी जिले में रविवार (9 जून) को श्रद्धालुओं की एक बस पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. जांच एजेंसी की टीम सोमवार को पुलिस की मदद करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए रियासी पहुंच गई है. एनआईए की फोरेंसिक टीम भी जमीनी स्तर से साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है.
दूसरी ओर, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है. इसमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है.
यह भी पढ़ें-J&K: रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमला, 10 की मौत, पीएम मोदी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट